महराजगंज/ रायबरेली। कस्बा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में समर कैंप का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी लालमणि कनौजिया व प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद अवस्थी ने माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर विभागीय निर्देशानुसार आठ दिवसीय समर कैंप का उद्घाटन किया।
ये भी पढ़े :-गोमतीनगर : पूर्व मंत्री के घर में लगी आग
समर कैंप के उद्घाटन के मौके पर
समर कैंप के उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि श्री कनौजिया ने कहा कि छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास ही शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है जिसकी पूर्ति इस तरह के अल्पकालिक आयोजनों से कुछ सीमा तक की जा सकती है। शिक्षा के बिना आज के समय सब कुछ अधूरा है इसलिये शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिये ऐसी योजनाएं का शिखर तक पहुंचना बहुत जरूरी है। इस कैम्प में कस्बे के प्राथमिक विद्यालय, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 50-50 बच्चे सम्मिलित करने का लक्ष्य है। इस कैम्प में बच्चों को सिलाई-कढ़ाई, पेन्टिंग, मेंहदी के साथ -साथ जीवनोपयोगी कलाएं सिखाया जाएंगी। इस अवसर पर ब्रजेश कुमारी श्रीवास्तव, दयाशंकर सिंह, दशरथ कुँवर सिंह, उमेश गुप्ता, इरशाद सिद्दीकी, सन्तोष गुप्ता,गायत्री देवी, रमेश बहादुर, शिल्पी गुप्ता, रेखा मौर्या आदि लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े :- पुलिस Constable Exam को लेकर एसपी ने की बैठक