Breaking News

देश में बड़ी ही तेज़ी से भयावह रूप ले रहा कोरोना, एक दिन में हुई 27 की मौत व सक्रिय मरीज हुए 1 लाख

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से मौतों की संख्या बढ़ी है. भारत में मंगलवार को 11793 नए मरीज मिले हैं. जबकि 27 मरीजों की मौत हुई है.हर दिन 10 हजार से ऊपर मामले सामने आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में फिर से 11,793 नए कोरोना संक्रमित सामने आए।

भले ही यह संख्या सोमवार के मुकाबले कम हो, लेकिन आंकड़े डराने वाले हैं। भारत में रिकवरी रेट अब 98.57 फीसदी हो गया है. देश में 17,073 नए मामले सामने आए थे।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है।

देश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गई है। आज जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, 96,700 कोरोना मरीज उपचाराधीन हैं।स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 70.23% नए मामले इन पांच राज्यों से सामने आए हैं, इनमें अकेले केरल में 27.19% नए मरीज मिले हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 27 मौतें हुईं हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,25,047 हो गई है.

About News Room lko

Check Also

‘कसाब को भी निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया गया था’, यासीन मलिक मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के ...