Breaking News

Dhanabhad : चोरों ने कई घरों से उड़ाया लाखों का माल

रायबरेली। कोतवाली लालगंज क्षेत्र के धनाभाद Dhanabhad गांव मे तीन घरों मे चोरी की घटनाएं हुयी, जिसमें चोरो के द्वारा चोरी की वारदात कर लाखो का माल पार कर दिया गया।

Dhanabhad : गांव के ही लोगो के खिलाफ शक की सुई

पीड़ितों द्वारा लालगंज पुलिस को रिपोर्ट मे दर्ज किये जाने के बाबत अलग-अलग प्रार्थनापत्र दिये गये है। चोरी की घटना से आहत राजेन्द्र पुत्र बिन्दा सेवक ने बताया कि उसके घर मे पीछे से चोर छत पर चढ़ आये और जीने से उतरकर कमरे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। 15 हजार नकदी, 40 ग्राम सोना व आधा किलो चांदी पर चोरो ने हाथ साफ़ कर दिया है।

वहीं दूसरी चोरी की घटना से पीडित सुखराम पुत्र परभू पासी ने बताया कि उनके यहां भी चोरी की घटना हुयी है। चोरो ने एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक जोड़ी पायल व 11 सौ रूपये नकदी पार कर दिये है।

ये भी पढ़ें – Kailash Mansarover : यात्रियों का पहला जत्था रवाना

इसके साथ ही तीसरी चोरी धनाभाद के ही सीताराम पुत्र कंधई के यहां हुयी है, जहाँ 60 हजार नकदी सहित सोने, चांदी के जेवरात सीताराम के यहां से चोरी हुये है। सीताराम ने गांव के ही दो लोगो के खिलाफ शक जाहिर किया है।

दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...