Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय : NSS ने किया बाल वन और युवा वन का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय कि एनएसएस इकाई द्वारा बाल वन तथा युवा वन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पर्यावरण का संरक्षण सिर्फ हमारा कर्तव्य ही नहीं बल्कि नैतिक जिम्मेदारी भी है लखनऊ विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने बाल वन युवा वन के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण के लिए कॉलेज परिसर के टैगोर लॉन और पवेलियन ग्राउंड में पौधारोपण किया।

लखनऊ विश्वविद्यालय : NSS ने किया बाल वन और युवा वन का आयोजन

कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस के समन्वयक प्रोफेसर रूपेश कुमार ने की। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय जी ने युवाओं को पर्यावरण तथा वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया। और कुलसचिव विनोद
कुमार सिंह ने परांजपे ग्राउंड में पौधा रोपण कर इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना नाम के अनुरुप ही समाज सेवा का संदेश देती है पर्यावरण को हराभरा, स्वच्छ, सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए पौधे लगाने चाहिंए। कुलानुशासक प्रोफेसर राकेश द्विवेदी छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर पूनम टण्डन एवं क्रीड़ा पारिषद के अध्यक्ष संजय मेधावी ने पौधा रोपण करके स्वयंसेवकों को अधिक से अधिक पौधे लगाने और आजीवन मित्र के रूप में अपने पौधों की देखभाल करने के लिए प्रोत्साहित किया।

About reporter

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...