अमेरिका भारतीय मूल के सिख व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की घटना की एफबीआई ने जांच शुरू कर दी है। इसको लेकर अमेरिकी कांग्रेस के नेता अमी बेरा ने एक बयान में कहा, ‘‘अप्रवासियों का राष्ट्र होने के नाते हम जिस भी चीज के पक्ष में खड़े हैं, यह अपराध हर उस बात के खिलाफ आक्रोश का नतीजा है।’’
बेरा ने कहा, ‘‘कन्सास गोलीबारी के बाद घृणा से प्रेरित अपराध बढ़ रहे हैं।’’ भारतीय मूल के अमेरिकी दीप राय की संभावित घृणा अपराध में शुक्रवार को उनके घर के बाहर नकाब पहने एक व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमलावर चिल्लाया था ‘‘अपने देश वापस जाओ’’। संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) इस संभावित घृणा अपराध की जांच कर रहा है। एफबीआई सीएटल के प्रवक्ता एयन डाईट्रीच ने कहा, ‘‘सीएटल एफबीआई साझा जांच के जरिये गोलीबारी मामले में केंट पुलिस विभाग की सहायता कर रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एफबीआई संभावित घृणा अपराधों की जांच करने को प्रतिबद्ध है और हम सीएटल क्षेत्र में सभी समुदायों के हमारे सहयोगियों के साथ काम करना जारी रखेंगे।’
Tags America fbi investigate muder sikh
Check Also
पूर्व पीएम शेख हसीना ने की चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी की निंदा, कहा- उनको तुरंत रिहा करे सरकार
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने गुरुवार को हिंदू धार्मिक नेता चिन्मय कृष्ण दास ...