Jammu and Kashmir में लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के बंद और हंगामें की संभावना को देखते हुए पुलिस ने यासीन मलिक को हिरासत मे ले लिया गया। इस दौरान जम्मू-कश्मीर में सभी दुकानें बंद रही। सेना ने बंद को देखते हुए पूरे जम्मू-कश्मीर में चौकसी बढ़ा दी। जिससे किसी तरह की हिंसा की वारदात को अंजाम न दिया जा सके। इसके साथ सुरक्षा की बेहद मजबूत व्यवस्था की गई है।
Jammu and Kashmir, पूरी तैयारी के साथ लगी है पुलिस
जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) ने जम्मू-कश्मीर में लगातार निर्दोष नागरिकों की हत्या के खिलाफ गुरुवार को बंद का आह्वान किया। बंद को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई थी। दुकानों पर सुबह से ही ताला लगा था और परिवहन सेवायें बाधित थी। जिससे लोगों को रोजमर्रा की चीजें खरीदने की भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पुलिस अपनी तैयारी के साथ चुस्त दुरूस्त रूप से लगी हुई है। पिछले दिनों वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की मौत के बाद कश्मीर में तनाव बढ़ता जा रहा था। इसके साथ पिछले कुछ समय से जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों को निशाना बनाकर हमला किया जा रहा था। जिस पर पुलिस रोक लगाने के प्रयास में जुटी है।