Breaking News

18 से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज लगना शुरू

‘आजादी के अमृत महोत्सव’ पर चलेगा 75 दिन का विशेष टीकाकरण अभियान

औरैया। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर बूस्टर डोज (प्रिकॉशन) लगाने की मुहिम शुरू हो गयी है। इसी क्रम में शुक्रवार को जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों में 18 वर्ष से 59 वर्ष तक के लोगों बूस्टर डोज (प्रिकॉशन) निःशुल्क लगनी शुरू हो गई है। पहले दिन 5 बजे तक 207 लोगोँ ने प्रिकॉशन डोज लगवाई। कोविड टीका की एहतियाती खुराक 59 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए पहले से नि:शुल्क उपलब्ध थी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाए जा रहे सरकार के ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के हिस्से के रूप में 15 जुलाई से अगले 75 दिनों तक मुफ्त सतर्कता डोज अभियान चलाया जाएगा। कोविड की एहतियाती खुराक को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह अभियान शुरू हुआ है। अभी तक जनपद में हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 59 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए पहले से निःशुल्क प्रिकॉशन डोज लग रही थीं।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि बूस्टर डोज के लिए कोविशील्ड के 21480 और कोवैक्सीन के 17500 डोज उपलब्ध हैं। इसके अलावा 12 से 14 साल के बच्चों को लगाई जाने वाली कार्वोवैक्स वैक्सीन के 11520 डोज उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि जिन लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगे हुए छह महीने हो चुके हैं, उन्हें ही यह बूस्टर डोज लग सकेगी। उक्त व्यवस्था अगले 75 दिनों तक प्रभावी रहेगी।

अब तक लगी बूस्टर डोज की स्थिति
हेल्थ केयर वर्कर्स- 4242
फ्रंट लाइन वर्कर्स- 6855
60 प्लस- 6854
18 प्लस- 117
45 प्लस – 63

कोरोना वैक्सिनेशन पर नजर

18 से 45 साल – 6,73,693 लक्षित आबादी में से अब तक 6,18,716 दोनों डोज लग चुकी है।
45 से 60 वर्ष – लक्षित आबादी 1,95,477 से 2,22,721 को दोनों डोज लग चुकी है।
60 प्लस आयुवर्ग – लक्षित 1,26,669 आबादी में से 1,27,090 को दोनों डोज लग चुकी है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर 

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...