चाचौड़ा। शासकीय महाविद्यालय चाचौड़ा बीनागंज में शुक्रवार विधिक साक्षरता कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में ADJ Om Prakash Raghuvanshi उपस्थित हुए। उन्होंने विधिक साक्षरता व लोक अदालत के बारे में जानकारी दी।
Om Prakash Raghuvanshi : आपदा प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण
ओमप्रकाश रघुवंशी ने आपदा प्रबंधन में आगामी वर्षाकाल में उत्पन्न होने वाली बाढ़ समस्या से निपटने के लिए माखन सिंह तोमर ए. एस.आई. होमगार्ड गुना व उनकी टीम द्वारा विभिन्न उपकरणों एवं सुरक्षा में काम आने वाले सामग्री का प्रदर्शन कर राहत और बचाव के तरीके के बारे में बताया।
चाचौड़ा क्षेत्र में आपदा प्रबंधन के लिए वॉलंटियर तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया। डॉक्टर एच वी शर्मा बीएमओ बीनागंज द्वारा भी बाढ़ से बचने के तरीके बताएं एवं बरसात में कीड़े मकोड़ों द्वारा काटे जाने पर क्या प्राथमिक उपाय करना चाहिए, इसकी जानकारी दी।
शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर डी के गौतम द्वारा स्वयंसेवकों की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार हरवीर सिंह रघुवंशी, नायब तहसीलदार मनसुख वामनिया, सुरेन्द्र प्रताप वामनीया, शिवप्रताप पटवारी, प्रोफेसर आर सी घावरी, प्रोफेसर एम.के. गोयल, मनोज सिंह, राम वेगा, जितेंद्र बंशकार गोविंद मेहरा , प्रद्युमन सिंह लोधा, भारत सिंह भील, अंकुर सियोते एवं समस्त छात्र छात्राएं एवं स्टाफ उपस्थित रहे।