श्रीलंका इस वक्त आर्थिक राजनीतिक की गहरा संकट से बुरी तरह जूझ रहा है. वहां राजनीतिक उथल-पुथल जारी है. ऐसे में अगले महीने होने वाले एशिया कप सवालों के घेरे में है. इस साल एशिया कप की शुरुआत 26 अगस्त से हो रही है.
वहीं इसका समापन 11 सितंबर को होगा. पडोसी देश के हालात पिछले कुछ दिनों में काफी बिगड़ गए हैं. बताया जा रहा है कि एशिया कप 2022 का आयोजन बोर्ड ने सरकार के दबाव में आकर ली थी.
अब जब वहां की सरकार बदल गई है तो फिर से नए फैसले लिए जा रहे हैं. श्रीलंका की गंभीर हालात के देखते हुए एशिया कप को श्रीलंका से बाहर शिफ्ट करने की बातें की जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि एशिया कप 2022 UAE में हो सकता है.
श्रीलंका क्रिकेट ने एशिया कप की मेजबानी करने का दावा किया था.हाल ही में श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति अपनी जिम्मेदारियों को छोड़कर भाग खड़े हुए थे. उनकी अनुपस्थिति में नए राष्ट्रपति ने पद ग्रहण किया है.