Breaking News

Sainik Sammelan : एसएसपी ने सुनीं समस्यायें

फिरोजाबाद। पुलिस लाइन्स फिरोजाबाद के सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक राहुल यादुवेन्दु द्वारा Sainik Sammelan  सैनिक सम्मेलन करवाया गया। जिसमें सभी थानों/पुलिस लाइन/कार्यालयों से समस्या लेकर आये विभिन्न अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्याओं को सुन, समस्या के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया तथा अगले सैनिक सम्मेलन में समस्या के निस्तारण से अवगत कराने को भी प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को निर्देशित किया।

Sainik Sammelan : मई माह की अपराध गोष्ठी ..

पुलिस अधीक्षक राहुल यादुवेन्दु द्वारा माह मई की अपराध गोष्ठी की गई। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रमीण के साथ-साथ समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा लम्बित विवेचानाओं की समीक्षा करते हुए उनके शीघ्र निस्तारण के संबन्ध में सम्बंधित को समुचित निर्देश दियें गये, साथ ही उच्चाधिकारियों द्वारा निर्धारित किये गये लक्ष्यों को पूर्ण करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी गयी।

टीम बनाकर जल्द निपटाएं मामले

जनपद मे चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों अवैध शराब, अवैध शस्त्र की बरामदगी वांछित अभियुक्त/ईनामिया की गिरफ्तारी की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। जनपद मे हत्या, लूट, अपहरण के ऐसे मामले जो अभी तक अनवर्क आउट हैं, टीम बनाकर उनका जल्द खुलासा करने हेतु, साथ ही अवैधानिक कार्याे में संलिप्त अपराधियों, सक्रिय अपराधियो,हिस्ट्रीशीटरों, चोर लूटरों, बैंक में लूट करने वाले अपराधियों के विरूद्व चिन्हित कर कठोर कार्यवाही करने को सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा आईजीआरएस के सभी हैडों के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रोें का समय से निस्तारण कर आख्या अपलोड करने को कहा गया।

घटना स्थल पर अवश्य पहुंचे थानाध्यक्ष

समस्त प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि छोटी से छोटी सूचना पर तत्काल स्वयं थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुॅच कर उच्च प्राथमिकता के आधार पर समस्या का निस्तारण करायेगे। साथ ही इसकी सूचना कन्ट्रोल रूम एवं उच्चाधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से देंगे। जनपद में हो रहा काला तेल के अवैध कारोबार व जुआ-सट्टा को तत्काल अभियान चलाकर
बन्द कराया जाये। थाने पर जो भी पीड़ित समस्या लेकर आता है, उसको प्राथमिकता पर लेकर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर समस्या का समाधान करते हुये निष्पक्ष कार्यवाही करेगें। साथ ही पीड़ित व थाने पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ मधुर व्यवहार करेगें एवं उसकी समस्या का निदान करायेगें।

मो० फरमान

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...