Breaking News

मन की बात : ‘जनआंदोलन बन चुका है अमृत महोत्सव, घर पर तिरंगा जरूर फहराएं’ – प्रधानमंत्री

प्रतापगढ़। रेडियो आधारित एक सामाजिक क्रांति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देश को संबोधित किया। यह इस कार्यक्रम का 91वां एपिसोड था। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “इस बार ‘मन की बात’ बहुत खास है। इसका कारण है इस बार का स्वतंत्रता दिवस। जब भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे करेगा। जनआंदोलन बन चुका है अमृत महोत्सव, घर पर तिरंगा जरूर फहराएँ।” उन्होंने कहा कि, “हम सभी बहुत अद्भुत और ऐतिहासिक पल के गवाह बनेंगे। ईश्वर ने ये हमें बहुत बड़ा सौभाग्य दिया है।”

मन की बात : ‘जनआंदोलन बन चुका है अमृत महोत्सव, घर पर तिरंगा जरूर फहराएं’ – प्रधानमंत्री

इसी क्रम में आज शक्ति केंद्र, सहोदरपुर पर मन की बात कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्बोधन बूथ संख्या 113 सहोदरपुर पूर्वी पर कार्यकर्ताओं द्वारा सुना गया। इस दौरान जिला महामंत्री आशीष श्रीवास्तव, मन की बात कार्यक्रम जिला सहसंयोजक विक्रम सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य आशुतोष सिंह, आईटी विभाग जिला संयोजक पंकज सिंहस, भासद ऋषि उपाध्याय, मंडल प्रभारी संजय सिंह, सेक्टर प्रभारी विकास सिंह ददन, बूथ अध्यक्ष राजीव मौर्या आदि उपस्थित रहे।

About reporter

Check Also

फूलपुर से बैरंग गई दो लड़कों की जोड़ी, पहले भी खारिज कर चुकी है जनता

प्रयागराज:  फूलपुर से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण पटेल के समर्थन में सिकंदरा रौजा में ...