भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक और बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। बतौर सलामी बल्लेबाज T20I क्रिकेट में 2000 रन का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। भारत और बारबाडोस के बीच मुकाबले में मंधाना अपने बल्ले से ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर पायी.
सात गेंदों पर महज 5 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन इन रनों के दम पर ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन पूरे कर लिये. जो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है. बतौर सलामी बल्लेबाज मंधाना ये कारनामा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. मंधाना के नाम अब ओपनिंग करते हुए 80 मैचों में 27.45 की औसत से 2004 रन दर्ज हैं.
पुरुषों और महिला क्रिकेट की करें तो मंधाना से पहले यह कारनामा सिर्फ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने किया था। रोहित शर्मा के नाम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बतौर सलामी बल्लेबाज 2973 रन दर्ज हैं। भारत बनाम बारबाडोस मुकाबले की करें तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के अपने तीसरे मुकाबले में बारबाडोस की टीम को 100 रन से करारी मात दी।