Breaking News

मुंबई एंटी-नारकोटिक्स सेल की बड़ी कारवाई, पालघर में 1400 करोड़ की एमडी ड्रग्स की खेप हुई बरामद

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मुंबई के पालघर के नालासोपारा शहर में ड्रग के बड़े रैकेट पकड़ा है। नालासोपारा में एक मेडिसिन मेनिफेक्‍चरिंग यूनिट पर छापेमारी की और वहां से करीब 1,400 करोड़ रुपये की 703 किलोग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की है।पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

भारी मात्रा में मेफेड्रोन जब्त किए जाने के साथ ही पुलिस ने पांच ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया गया है।यह कार्रवाई मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने की। नालासोपारा इलाके से 703 किलोग्राम एमडी ड्रग बरामद की गई।

सेल के डीसीपी दत्ता नलवाडे ने बताया कि मामले में पांच ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया गया है।एक व्यक्ति को पालघर के नालासोपारा से अरेस्ट किया गया. क्राइम ब्रांच का दावा है कि पिछले कुछ दिनों में नशीली दवाओं के खिलाफ की गई कार्रवाई में ये सबसे बड़ा एक्शन है.

एक दवा कंपनी पर छापामारी के दौरान यह खेप पकड़ी गई। नलवाड़े ने बताया कि मुंबई क्राइम ब्रांच के एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने यह छापा मारा। मुखबिर से सूचना मिली थी कि इस दवा फैक्ट्री में प्रतिबंधित दवा मेफेड्रोन का निर्माण किया जा रहा है।

 

About News Room lko

Check Also

आतंकवाद-निरोध पर भारत-ब्रिटेन की बैठक, चुनौतियों से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाने पर सहमति

नई दिल्ली। आतंकवाद-निरोध पर भारत-ब्रिटेन संयुक्त कार्य समूह की 16वीं बैठक मंगलवार को नई दिल्ली ...