लखनऊ। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
उन्होंने कहा कि देश में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। लोग अपने घरों में तिरंगा लगाकर देश के प्रति अपने प्यार और सम्मान को प्रदर्शित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त प्रत्येक भारतीय के लिए खास दिन है, इसी दिन देश को गुलामी से आजादी मिली थी।
मंत्री ने कहा कि देश के नागरिक होने के नाते हमे अपने देश की प्रगति में हर सम्भव सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा मे लाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम भी अपने दायित्वों और कर्तव्यों का निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वाहन करते हुए प्रदेश और देश को और आगे ले जा सकते हैं।
रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी