Breaking News

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी की आडिट टीम ने लखनऊ-सीतापुर रेलखण्ड का निरीक्षण किया

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा एवं मुख्य यात्री परिवहन प्रबन्धक आलोक कुमार सिह, मुख्य सिगनल इंजीनियर अनिल वर्मा, मुख्य रोलिंग स्टाक इंजीनियर/फ्रेट एस.के. भारतीय, मुख्य इंजीनियर/स्टेशन डेवलपमेंट मो0 शमीम, मुख्य विद्युत इंजीनियर/सा0 एस.के. श्रीवास्तव ने दो दिवसीय दौरें के अर्न्तगत आज अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) शिशिर सोमवंशी एवं मण्डल के शाखा अधिकारियों तथा मुख्यालय की संरक्षा आडिट टीम की उपस्थिति में लखनऊ मण्डल के लखनऊ-सीतापुर रेलखण्ड का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के प्रथम चरण में प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों की संरक्षा आडिट टीम द्वारा लखनऊ मण्डल के सिधौली- कमलापुर स्टेशन के मध्य इंटरलॉक गेट सं0 57बी का निरीक्षण किया तथा रेल खण्ड की कार्य प्रणाली के अनुरुप गेटमैन की कार्यशीलता एवं सजगता को परखा।

अगले चरण में कमलापुर स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय की पारिचालनिक कार्यप्रणाली के साथ पैनल रूम, रिले रूम, विद्युतीकृत रेल खण्ड के मानक के अनुरूप यार्ड प्लान, स्टेशन वर्किंग रूल, पॉइंट क्रासिंग, सिगनलिंग ओवर हेड ट्रैक्शन की ऊँचाई, पैनल इन्टरलॉकिंग आदि की संरक्षा परखी तथा कमलापुर-खैराबाद स्टेशन के मध्य कर्व स0 26 एवं मेजर ब्रिज स0 84 तथा समपार स0 62 सी का निरीक्षण किया तथा रेल खण्ड की कार्य प्रणाली के अनुरुप गेटमैनों की कार्यशीलता एवं सजगता को परखा।

इसके पश्चात खैराबाद स्टेशन पर स्थित विद्युत ’ट्रैक्शन सब स्टेशन’ की कार्य प्रणाली एवं ’मेनटेनेन्स’ कार्य की समीक्षा की। तदुपरांत संरक्षा टीम द्वारा सीतापुर स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पैनल रूम, रिले रूम तथा स्टेशन वर्किंग रुल के अपडेशन, स्टेशन यार्ड आदि का व्यापक निरीक्षण किया और संरक्षा के सभी बिन्दुओं को परखा।

अन्त में सीतापुर पर स्थित एकीकृत रनिंग क्रू लॉबी में ट्रेन संचलन से जुड़े सहायक लोको पायलट एवं लोको पायलट डियूटी के दौरान काम आने वाले संरक्षा उपकरणों तथा उसकी कार्यशीलता का निरीक्षण किया तथा डियूटी के दौरान एकीकृत क्रू रनिंग रूम में प्रदान की जाने वाली खानपान सुविधाओं, रेस्टरूम, मनोरंजन कक्ष एवं शौचालय/स्नानघर का जायज़ा लिया तथा उपस्थित लोको पायलट एव ट्रेन मैनेजर से उनकी आवश्यकताओं के बारे में चर्चा की।

इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक/कोचिंग, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/द्वितीय, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/परिचालन, सहायक सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, सहायक मण्डल इंजीनियर/सीतापुर एवं अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

“सेवा ही धर्म है” उद्देश्य से कार्य करेगी ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति

लखनऊ। “सेवा ही धर्म है” उद्देश्य से ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति कार्य करेगी।” यह निर्णय ...