वाराणसी। महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस बनारस रेल इंजन कारखाना में हर्ष उल्लास एवं भव्यता के साथ मनाया गया महाप्रबंधक अंजली गोयल के दिशानिर्देशन में बरेका खेलकूद संघ के अध्यक्ष एवं प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह एवं क्रीडा महासचिव व प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर उत्पादन सुनील कुमार, अधिकारीगण खेलों के प्रमुख एवं प्रशिक्षकों ने बरेका केंद्रीय खेल कूद मैदान में मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने महान भारतीय हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के समर्पित खेल योगदान पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला और कहा कि हाल के वर्षों में बनारस रेल इंजन कारखाना के खिलाड़ियों ने पूरे विश्व में देश का परचम लहराया है।
आज पूरे देश में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन, लोगों को अपने पसंदीदा खेल खेलने के लिए अपने दिन में से कुछ समय निकालने और खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने के लिए दैनिक जीवन में खेल खेलने की आदत डालने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
बरेका में दिनांक 29 से 31 अगस्त तक विभिन्न खेलों जैसे बैडमिंटन, कुश्ती, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी जैवलिन थ्रो, शॉट पुट, टग ऑफ वार, दौड़ खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है, कि स्वतंत्रता सेनानियों एवं प्रमुख खिलाड़ियों के समर्पित योगदान को देखते हुये टीमों का नामकरण मिल्खा सिंह, मोहम्मद शाहिद, मैरीकॉम, लक्ष्मीबाई, सुरेश गोयल एवं के. डी. जाधव रखते हुये राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जा रहा है।
अवसर पर मुख्य रूप से कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह, सदस्य वीडी दुबे, नवीन सिन्हा, प्रदीप कुमार यादव, विनोद कुमार सिंह अन्य पिछड़ा वर्ग एसोसिएशन के हरिशंकर यादव सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-संजय गुप्ता