Breaking News

पूर्वाेत्तर रेलवे ने रेल लाइन के किनारे के विद्यालयों में चलाया संरक्षा जागरूकता अभियान

लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा को लेकर सदैव सतर्क है। इसी क्रम में आज मंडल रेल प्रबंधक डा. मोनिका अग्निहोत्री के मार्ग दर्शन एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एस एस रहमान के नेतृत्व में लखनऊ-सीतापुर रेल खंड के मोहिबुल्लापुर स्टेशन के नजदीक रेलवे लाइन के किनारे पढ़ने वाले विद्यालयों में संरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।

जिसके अर्न्तगत छोटे बच्चों को संरक्षा जागरूकता के अंतर्गत बच्चों को अनाधिकृत स्थानों से रेलवे ट्रैक पर न जाकर केवल रेलवे फाटको को अथवा उपरिगामी सेतु से ट्रैक पार करने और समपार बन्द होने पर गेटमैन पर अनाधिकृत दबाव नहीं डालने, क्षतिग्रस्त रेलवे फाटको पर सावधानी बरतने एवं रेलवे ट्रैक एवं विद्युत पोल से सुरक्षित दूरी बनाए रखने के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर मंडल के संरक्षा सलाहकार एमके पांडे एवं अरविंद कुमार के द्वारा क्रमबद्ध रूप से विभिन्न विद्यालयों के बच्चों में 500 संरक्षा पोस्टर एवं पंपलेट का वितरण भी किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...