Breaking News

लम्पी रोग के टीकाकरण वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी ने किया रवाना

औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने गोवंश से फैलने वाले लम्पी रोग को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में टीकाकरण अभियान को धार देने के लिए पूर्व में संचालित एंबुलेंस के अतिरिक्त दो और एंबुलेंस को टीकाकरण अभियान में उतारने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने कहा कि रोग से बचाव के लिए शीघ्रता के साथ टीकाकरण कराया जाए, जिससे कोई भी गोवंश रोग से पीड़ित न होने पाए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में शिथिलता न बरती जाए और हर संभव प्रयास करके प्रत्येक गोवंश को टीका लगाया जाए।

जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि टीकाकरण कार्यक्रम की प्रतिदिन समीक्षा की जाए। जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि कोई भी क्षेत्र टीकाकरण से वंचित नहीं रहा और प्रत्येक गोवंश को टीका लगा दिया गया है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर 

About Samar Saleel

Check Also

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ संभल एवं बदायूं लोकसभा क्षेत्रों में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया

राहुल गांधी अमेठी से भागे, केरल में अटके, डूबने का डर सताया तो वापस लौटे- ...