Breaking News

PCB : टूटा 12 साल पुराना रिकॉर्ड

पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में PCB (पाकिस्तान) के ओपनर बल्लेबाज फखर जमां और इमाम उल हक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 12 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 304 रनों की वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी खेली जो वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है।

PCB : थरंगा और जयसुर्या का रिकॉर्ड टूटा

पाकिस्तान के फखर जमां और इमाम उल हक से पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंकाई बल्लेबाज़ सनथ जयसुर्या और उपुल थरंगा के नाम था, जिन्होंने लीड्स वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ साल 2006 में पहले विकेट के लिए 286 रनों की पार्टनरशिप की थी।

ये भी पढ़ें – जल्द ही मिल सकती है Flight में कॉल करने की आजादी

इमाम उल हक और फखर जमां की इस रिकॉर्ड पार्टनरशिप में इमाम उल हक ने 122 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली जिसमें 8 चौके शामिल हैं. वहीं इस रिकॉर्ड पार्टनरशिप में फखर जमां ने 169 रनों का योगदान दिया।

About Samar Saleel

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...