Breaking News

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बदौलत, प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने एवर्टन को हराया

पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर यूनाइटेड को एवर्टन में 2-1 से जीत दिलाने के लिए दमदार खेल दिखाया।वे अपने करियर में क्लब लेवल पर 700 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

रोनाल्डो खेल के 29वें मिनट में चोटिल एंथनी मार्शल की जगह स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरे और इसके 15 मिनट बाद उन्होंने गोल दाग दिया।यह उनका मैनचेस्टर यूनाइटेड की तरफ से 144वां गोल था। इसी मुकाबले के दौरान उन्होंने एक उपलब्धि भी अपने नाम कर ली। लंबे समय के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो फॉर्म में नजर आए और उन्होंने कमाल कर दिया।

उन्होंने रियाल मैड्रिड की तरफ से 450 गोल कर रखे हैं जबकि युवेंट्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 101 गोल दागे थे। रोनाल्डो ने पांच गोल स्पोर्टिंग की तरफ से भी किए हैं।

यूरोपा लीग की तरह यूनाइटेड ने इस मैच में भी पिछड़ने के बाद वापसी की। एलेक्स इवोबी ने एवर्टन को पांचवें मिनट में ही बढ़त दिला दी थी। एंटनी ने 15वें मिनट में यूनाइटेड की तरफ से बराबरी का गोल किया।। इस तरह मैन युनाइटेड को 2-1 से जीत मिली।

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...