Breaking News

श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसायटी ने नाका गुरुद्वारा में किया सेवादारों का सम्मान

लखनऊ। श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसायटी द्वारा आयोजित 51 वे वार्षिक समागम को सफल बनाने में जिन निष्काम सेवा सोसायटियों तथा सेवकों ने योगदान दिया उन्हें शुक्रवार को गुरुद्वारा नाका हिंडोला स्थित कार्यालय में सरोपा देकर सम्मानित किया गया।

सिख सेवा जत्था, सिख यंगमैन एसोसिएशन, अमृत सेवक जत्था, दशमेश सेवा सोसायटी, यूथ खालसा एसोसिएशन, नरूला परिवार, खालसा साइकिल, पोपली लाइव 1313, अमृतपाल सिंह और रंजीत खालसा आदि ने अभूतपूर्व सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। सोसायटी के मुख्य सेवादार हरमिंदर सिंह मिंदी ने गुरु ग्रंथ साहिब की हुजूरी में संगत की खुशियां प्राप्त की।

प्रभू कृपा से जहां दरबार साहिब से आए हुजूरी रागी भाई दविंदर सिंह ने अपनी रसना से अमृतमयी गुरुवाणी गायन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया वही अलवर वाले डॉ हरबन सिंह ने अपनी ओजस्वी वाणी से हमारे मन में छाए अंधकार को दूर कर गुरुवाणी का अर्थ समझते हुए प्रकाशमान किया। उपरोक्त जानकारी संस्था के चेयरमैन कृपाल सिंह ऐबट ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...