लखनऊ। आज डा शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में भारत रत्न, लौहपुरुष, सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविधालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तत्वावधान में ‘राष्ट्रीय एकता की शपथ’ तथा ”रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के विशिष्ट स्टेडियम के ”ट्रैक एंड फील्ड” प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर कुलपति ने अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए कहा कि देश की एकता अखंडता और भारतीय लोकतंत्र की स्थापना के लिए किए गए सरदार पटेल के अविस्मरणीय योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर उन्होंने समस्त शिक्षकवृंद, अधिकारीगण, कर्मचारीगण, राष्ट्रीय सेवा योजन इकाई के स्वयं सेवकों की उपस्थित में मशाल दीप जलाकर रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर स्वयं सेवक मोनू ने ”ये है भारत की शान” कविता का पाठ किया, पवन कुमार मिश्रा ने ”बदरिया गगरिया भर दे” कविता का पाठ किया तथा अग्रिम मिश्रा ने ”मेरी हर सांस देश के नाम हो जाए” कविता का पाठ किया।
इस अवसर पर विशवविधालय की कुलानुशाशक प्रो शैफाली यादव, प्रो वीके सिंह, प्रो नागेन्द्र यादव, प्रो वीरेंद्र यादव, प्रो पीकेसिंह, प्रो यशवंत वीरोदय, प्रो पी ल. राजीव नयन, कुलसचिव रोहित सिंह, उप कुलसचिव अनिल कुमार मिश्रा, डॉ पुष्पेंद्र मिश्रा, डॉ गुलाब राय, डॉ विजेता दुआ, डॉ प्रवीण मिश्रा आदि उपस्थित रहे।