Breaking News

एलिना क्रिकेट क्लब ने 72 रनों से मैच जीतकर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा, आनंद प्रकाश को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का ख़िताब 

लखनऊ। आज लखनऊ विश्वविद्यालय के एथलेटिक एसोसिएशन के प्रांजपे क्रीड़ा प्रांगण में लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें से 2 टीमें क्रमश: एलिना क्रिकेट क्लब एवं टीम डीएसएस फाइनल में अपनी जगह बनाने में सफल हुयी।

फाइनल मैच में एलिना क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 124 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में टीम डीएसएस 51 रन पर आल आउट हो गई और एलिना क्रिकेट क्लब ने 72 रन से मैच अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द टूर्नामेंट एवं मन ऑफ द मैच एलिना क्रिकेट क्लब के हरफनमौला खिलाड़ी आनंद प्रकाश रहे।

पुरस्कार वितरण के समय लखनऊ विश्वविद्यालय एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. रूपेश कुमार द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी एवं नगद पुरुष्कार से सम्मानित किया गया तथा एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव डा. राहुल पांडे द्वारा उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं नगद पुरुष्कार द्वारा सम्मानित किया गया।

विशिष्ट अतिथियों में डा. अमरेंद्र कुमार द्वारा उपविजेता टीम को प्रमाणपत्र एवं मेडल से सम्मानित किया गया तथा डा. महेंद्र अग्निहोत्री द्वारा विजेता टीम को प्रमाणपत्र एवं मेडल से सम्मानित किया गया। डा. वीरेंद्र कुमार त्यागी ने आज के खेल के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आनंद प्रकाश को मैन ऑफ द मैच एवं डा. एसपी सिंह द्वारा पुनः आनंद प्रकाश को मैन ऑफ द टूर्नामेंट से नवाजा गया।

About Samar Saleel

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...