उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी के तहत कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव तक लखनऊ में कैंप करेंगी.
प्रियंका ग्राउंड जीरो से पार्टी के लिए काम करेंगी और कुछ यात्राएं भी निकालेंगी.कांग्रेस कश्मकश में फंसी हुई है कि कैसे प्रियंका गांधी की छवि और लोकप्रियता को बचाए रखा जाए, क्योंकि 2022 के चुनाव पार्टी बेहतर नहीं कर पाई तो उसका सीधा असर प्रियंका गांधी पर पड़ेगा.
विधान सभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) का क्या होगा इसको लेकर सवाल बना हुआ है, क्योंकि सपा और बसपा दोनों ने कांग्रेस से दूरी बना ली है. वहीं छोटे दलों की गठबंधन वाली प्राथमिकता में भी कांग्रेस नहीं है.
ऐसे में कांग्रेस तय नहीं कर पा रही हैं कि वो अकेले या फिर गठबंधन के साथ चुनावी मैदान में उतरे.उत्तर प्रदेश में कांग्रेस कुछ बेहतर नहीं कर पाई तो उसका सीधा असर प्रियंका गांधी की छवि और लोकप्रियता पर पड़ेगा. पार्टी ने अभी प्रियंका गांधी को यूपी चुनाव के लिए सीएम फेस नहीं बनाया है.