Breaking News

खदरा में बना देश का पहला नशामुक्त पार्क एवं चौराहा


लखनऊ। रविवार को खदरा, लखनऊ में देश के पहले नशामुक्त पार्क और नशामुक्त चौराहे का उदघाटन हुआ। नशामुक्त समाज आंदोलन-अभियान कौशल का के प्रणेता केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने “नशामुक्त शिव पार्क” और “नशामुक्त शिव चौराहे” के उदघाटन किया।

केंद्रीय मंत्री किशोर ने शिव मंदिर परिसर में चल रही श्रीराम कथा में हिस्सा लिया। उन्होंने सैकड़ों रामभक्तों को आजीवन नशामुक्त रहने का संकल्प कराया। इसके पश्चात केंद्रीय मंत्री ने पार्क में पौधरोपण भी किया।

इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद कुमकुम राजपूत, सांसद प्रतिनिधि जगदम्बा त्रिपाठी, बीकेटी ब्लॉक प्रभारी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान आदि मुख्यरूप से उपस्थित थे। इस नशामुक्त शिव पार्क और #नशामुक्त शिव चौराहे का नामकरण एवं सौंदर्यीकरण आंदोलन के जिला प्रभारी अनिल कुमार अग्रवाल एवं उनकी टीम ने कराया है।

नशामुक्त टीम ने इस गन्दे और उजाड़ पार्क और चौराहे की साफ-सफाई करवाई। फिर यहां 51 अशोक और अनेक प्रकार के फुलों के पौधे लगवाए। पार्क के दोनों गेट और चारों तरफ की बाउंड्री पर नशे से जुड़े स्लोगन लिखवाए हैं।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...