Breaking News

विदेशी अतिथियों को योगी ने भेंट किए ODOP उत्पाद

लखनऊ। ODOP अर्थात एक जिला एक उत्पाद योगी आदित्यनाथ की अभिनव योजना रही है। इसने उत्तर प्रदेश में स्थानीय उद्योगों को नया जीवन दिया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी स्थानीय उत्पाद जगह बना रहे हैं। इससे प्रभावित होकर केंद्र सरकार ने इस योजना को राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया है। इसका प्रावधान केंद्रीय बजट में किया गया था।

योगी आदित्यनाथ अपने आवास पर आने वाले विशिष्ट अतिथियों को #ODOP उत्पाद ही भेंट करते हैं। एक बार फिर योगी आदित्यनाथ ने अपनी इस परम्परा का निर्वाह किया। सीएमएस द्वारा आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय चीफ जस्टिस सम्मेलन में शामिल होने के लिए विदेशी अतिथि इस समय राजधानी लखनऊ आए है। योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में पहुँचे राष्ट्राध्यक्षों और न्यायमूर्तियों के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया।

इस दौरान योगी ने अतिथियों से विचार विमर्श किया। उनको ओडीओपी उत्पाद भेंट किए। मुख्य न्यायाधीशों का सम्मेलन भारत के संविधान के #अनुच्छेद-51 पर आधारित है। इसमें विश्व एकता, शान्ति और बच्चों के भविष्य पर विचार-विमर्श किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित रात्रिभोज में मॉरीशस गणराज्य के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन एवं मॉरीशस गणराज्य प्रथम महिला संयुक्ता रूपन, एंटीगुआ औैर बारबुडा के गवर्नर-जनरल सर राडने एरे लारेंस विलियम्स अनेक देशों के मुख्य न्यायाधीश एवं न्यायविद, रोमानिया गणराज्य पूर्व राष्ट्रपति एमिल कन्स्टेंटिनेस्कु, क्रोएशिया गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति स्पेजेपन मेसिक, लेसोथो के प्रधानमंत्री डॉ पकालीथा मोसिसिली, हैती गणराज्य के पूर्व प्रधानमंत्री जीन-हेनरी सेन्ट, घाना गणराज्य की पार्लियामेन्ट के स्पीकर श अल्बन सुमाना किंग्सफोर्ड बागविन, सिटी मॉण्टेसरी स्कूल के संस्थापक डॉ जगदीश गांधी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

रिपोर्ट-डॉ दिलीप अग्निहोत्री

About Samar Saleel

Check Also

मकर संक्रांति पर धूमधाम से मना श्री राम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ का आयोजन

लखनऊ। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह की प्रथम ...