Breaking News

ओडिशा ट्रेन हादसे पर केन्द्रीय रेल मंत्री ने जताया शोक

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार सुबह कोरेई स्टेशन पर हुई #ट्रेन_दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने प्रशासन को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने और घायलों को सही उपचार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री प्रमिला मलिक को घटनास्थल का दौरा करने और स्थिति का जायजा लेने के लिए कहा।

प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, ओडिशा के जाजपुर जिले के कोरेई स्टेशन पर सोमवार सुबह 6.45 बजे एक मालगाड़ी की आठ बोगियां पटरी से उतर गईं, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। इस दुर्घटना में कोरेई स्टेशन की स्टेशन बिल्डिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई है।

पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीओआर) ने आज आठ ट्रेनों को रद्द किया, पांच को आंशिक रूप से रद्द किया और लंबी दूरी की कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किया। रेलवे ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

About News desk

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...