लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में दो कंपनियों में 11 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ। इंजीनियरिंग संकाय के प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि विनोव सॉफ्टवेयर कम्पनी में बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के दो छात्रों रितेश कुमार और सारा एफेंडी का चयन एसोसिएट सॉफ्टवेयर डेवलपर और एमबीए की छात्रा अदिति मेहरोत्रा का चयन एसोसिएट एक्जीक्यूटिव ट्रेनी के पद पर अधिकतम 5.4 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ है।
वहीं एक अन्य आईपीएच टेक्नोलॉजीस कम्पनी में एमसीए के आठ छात्रों दिव्यांश बरनवाल, ऋतिक शर्मा, कृतिका, निशांक, पवन कुमार सिंह, प्रशांत मिश्रा, सात्विक कुमार, वत्सल गुप्ता का चयन सॉफ्टवेयर इंजीनियर ट्रेनी के पद पर अधिकतम 2.7 लाख प्रतिवर्ष के #पैकेज पर हुआ।
लखनऊ विश्वविद्यालय में “पाचन तंत्र में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा का प्रभाव” विषय पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय एवं इंजीनियरिंग संकाय के डीन प्रो. एके सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।