लखनऊ। आज विश्व एड्स दिवस पर भाषा विश्वविद्यालय के बीटेक बायोटेक के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने कुलपति प्रो एनबी सिंह के मार्गदर्शन में परिसर में एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। इसके माध्यम से विद्यार्थियों ने एड्स के प्रमुख कारण, इसके प्रसार तथा बचाव के विषय मे विश्वविद्यालय में उपस्थित विद्यार्थियों को जानकारी दी।
नुक्कड़ नाटक से ये भी बताने का प्रयास किया गया कि सामाजिक दबाव कैसे इसके मरीजों का जीवन प्रभावित करता है और हम सब ग्रसित लोगों का किस प्रकार सहयोग कर सकते हैं।
कार्यक्रम का संयोजन विभाग की सह आचार्य डॉ ममता शुक्ला ने किया। इस अवसर पर अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के निदेशक प्रो एसके त्रिवेदी ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया तथा डॉ मानवेन्द्र सिंह, डॉ कौशलेश शाह ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। इसमे बूतूल, वैष्णवी, शाम्भवी, राहुल, शिवम, आदर्श, निहारिका, शौर्य, ब्यूटी इत्यादि ने प्रमुख भूमिका निभाई। विद्यार्थियों ने ये नारा दिया कि एड्स को भागना है, सबको अब जगाना है।
ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग में प्रो जाफर अहरारी की आमद