Breaking News

15 शहरों की 14,000 से अधिक महिलाओं का यौन शोषण, 15 गिरफ्तार

साइबराबाद पुलिस ने हाल के समय में सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय मानव तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है और तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में इसके प्रमुख सरगनाओं सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पिछले कुछ साल में पूरे भारत के 15 शहरों की 14,000 से अधिक महिलाओं और कुछ विदेशी नागरिकों का यौन शोषण किया. आरोपी महिलाओं का इस्तेमाल ये गिरोह ड्रग्स बेचने के लिए भी करता था. गिरोह इतना संगठित था कि ग्राहकों को लुभाने के लिए उन्होंने बेंगलुरु और आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में एक कॉल सेंटर बनाया था.

साइबराबाद और हैदराबाद में तीन महीने से अधिक समय तक चले अभियान में अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के 37 मामले दर्ज किए गए और पर्यटक वीजा पर आए आधा दर्जन विदेशियों सहित 120 पीड़ितों को बचाया गया. मुख्य आरोपियों में से एक रोजाना करीब 30 हजार रुपये का मुनाफा कमा रहा था. जबकि महिलाओं को कमाई का 30% दिया जाता था. अब तक जुटाई गई जानकारी के मुताबिक इस गिरोह का शिकार हुई लगभग 50% महिलाएं पश्चिम बंगाल से हैं. उसके बाद कर्नाटक से 20%, महाराष्ट्र से 15% और दिल्ली से 7% हैं. लगभग 3% विदेशी हैं और वो भी मुख्य रूप से बांग्लादेश से हैं. पुलिस को नेपाल, थाईलैंड, उज्बेकिस्तान और रूस की महिलाओं का विवरण भी मिला है.

About News Room lko

Check Also

चारा लेने जंगल गई महिला को उठा ले गया तेंदुआ, नहीं लगा कोई सुराग, साथी ने भागकर बचाई जान

भीमताल। नैनीताल में नौकुचियाताल की ग्राम पंचायत सिलौटी में सोमवार की शाम मवेशियों के लिए ...