Breaking News

रोमांच से सराबोर रहा अन्तर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेन्ट ‘कॉनकॉर्ड-2022’ का चौथा दिन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस के तत्वावधान में चल रहे पाँच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेन्ट ‘कॉनकॉर्ड-2022’ का चौथा दिन आज रोमांच से सराबोर रहा, जिसमें विभिन्न टीमों के बीच सेमी फाइनल में पहुंचने होड़ लगी रही। बालक वर्ग में सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अमेनिटी पब्लिक स्कूल, उत्तराखंड, एवरेस्ट एकेडमी, नेपाल एवं तक्षशिला एकेडमी, अम्बेडकर नगर की टीमों ने अपने शानदार खेल के दम पर सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि बालिका वर्ग के फाइनल मैच में सिटी मोन्टेसरी स्कूल एवं विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल, प्रयागराज की टीमें खिताब की दावेदारी के लिए एक-दूसरे के सामने होंगी।

NDA में सीएमएस छात्र चयनित

बालक वर्ग के पहले मुकाबले में आज सिटी मोन्टेसरी स्कूल की टीम ने अथर्व व देवांश के शानदार गोल की बदौलत सेंट जोसेफ कान्वेन्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, मध्य प्रदेश पर 2-1 की जीत दर्ज की। दूसरे मुकाबले में अमेनिटी पब्लिक स्कूल, उत्तराखंड के बाल खिलाड़ियों ने नेपाल को 7-0 से करारी शिकस्त दी।

तीसरे मुकाबले में कैम्ब्रिज स्कूल, जयपुर, राजस्थान ने कायनात इण्टरनेशनल स्कूल, बिहार को 2-0 से हराया जबकि लामार्टिनियर कालेज, लखनऊ एवं डिस्ट्रिक्ट स्कूल, मंडी, हिमाचल प्रदेश के बीच भी कड़ी टक्कर देखने को मिली। चौक स्टेडियम के ग्राउण्ड-2 पर खेले गये पहले मैच में लिटिल एन्जिल्स हाई स्कूल, मध्य प्रदेश व विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल, प्रयागराज के बीच मैच बराबरी पर छूटा। इस मैदान पर दूसरा मुकाबला डीपीएस एल्डिको, लखनऊ एवं केडीबी स्कूल, गाजियाबाद के बीच खेला गया, जिसमें गाजियाबाद ने 5-1 से शानदार जीत दर्ज की। इसी प्रकार तीसरे मैच में एवरेस्ट एकेडमी, नेपाल ने सनबीम स्कूल, वरूणा, वाराणसी को 2-0 से हराया।

सीएमएस जय जगत स्टेडियम में खेले जा रहे बालिका वर्ग में मुकाबलों में आज दो मैच खेले गये, जिसमें पहला मुकाबला विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल, प्रयागराज एवं सनबीम स्कूल, वरूणा, वाराणसी के बीच खेला गया। एकतरफा मुकाबले में विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल, प्रयागराज की छात्राओं ने 28-0 से जीत दर्ज कर की। इसी मैदान पर दूसरा मैच आर्मी पब्लिक स्कूल, लखनऊ एवं लटिल एन्जिल्स हाई स्कूल, मध्य प्रदेश के बीच खेला गया। यह मैच भी एकतरफा साबित हुआ, जिसमें आर्मी पब्लिक स्कूल, लखनऊ ने 13-1 से जीत दर्ज फाइनल में जगह बनाई।

About Samar Saleel

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...