Breaking News

स्वाद में भरपूर 15 मिनट में तैयार होने वाली ये सब्जी इसे बनाएँगे तो कभी नही होगी कड़वी

सर्दी में मेथी और आलू की सब्जी खाने में बेहद स्वाद लगती है। लेकिन कई बार मेथी की सब्जी कड़वी हो जाती है। इसलिए आज हम आपको आलू-मेथी की केवल 15 मिनट में तैयार हो जाने वाली ऐसी रेसिपी बताएंगे जो स्वाद में भरपूर होने के साथ कड़वी नहीं होगी। सबसे पहले जान लीजिए की इस सब्जी के लिए आपको क्या-क्या आवश्यक सामग्री चाहिए।

सांसद ने वितरित किये स्मार्टमोन, द्वारिका प्रसाद महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 358 छात्र-छात्राओं को मिला स्मार्टफोन, चेहरे खिले

आवश्यक सामग्री

  • आलू- 4 छोटे
  • तेल 3 चम्मच
  • हरी मिर्च – 2 (बारीक कटी)
  • धनिया पाउडर, राई और जीरा  ½ – ½  चम्मच
  • लाल मिर्च, हल्दी और गरम मसाला ¼ – ¼ चम्मच
  • ऑप्शनल- लहसुन अगर खाते हो तो 5 कली
  • नमक- ½ चम्मच

मेथी लास्ट में डालें  

कड़ाही पर तेल गरम करें। अगर लहसुन डालना है तो सबसे पहले इसे ही डालकर ब्राउन होने तक भून लें। फिर राई और जीरा डालना है। इसके चंद सेकंड बाद हरी मिर्च और आलू डालकर उन्हें मध्यम आंच पर दो से चार मिनट के लिए छोड़ दें। राई और जीरा को ज्यादा नहीं भूनना नहीं तो सब्जी कड़वी हो जाएगी। इसके बाद लाल मिर्च, नमक, हल्दी, धनिया, गरम मसाला सभी मसालों को डाल दें। लास्ट में मेथी डालकर इसे केवल 5 मिनट तक धीमी आंचकर पर ढककर रख दें। ढक्कन हटाकर चेक करें आलू गल गए हो तो सब्जी बनकर तैयार है। इसे रोटी, पराठा के साथ खाएं और लुत्फ उठाएं।

नोट: ध्यान रहे आलू का छिलका उतारकर उन्हें छोटा-छोटा काट लेना है। मेथी के डंठल अलग करके, उसकी पत्तियां धोकर पहले ही काटकर रखे लें। सबसे महत्वपूर्ण बात जिससे सब्जी कड़वी नहीं होगी तेल की मात्रा अधिक रखें और मेथी को बनाने से पहले नमक के पानी में अच्छे से धो लें।

About News Room lko

Check Also

इन महिलाओं ने भारतीय संविधान के निर्माण में दिया विशेष योगदान

भारतआजादी से पहले ही 1946 में भारत के संविधान सभा की स्थापना हो गई थी। ...