Breaking News

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रयागराज महाकुम्भ मेला 2025 की शीर्ष समिति की प्रथम बैठक आयोजित

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में प्रयागराज महाकुम्भ मेला 2025 की शीर्ष समिति की प्रथम बैठक आयोजित की गई। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रयागराज महाकुम्भ मेला 2025 दिव्य, भव्य, सुरक्षित व सुगम होना चाहिये। महाकुम्भ की तैयारियां माह जनवरी, 2023 से शुरू कर दी जाये, ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। ट्रैफिक प्लान के दृष्टिगत प्रस्तावित 05 आरओबी के निर्माण से शहर के स्थायी यातायात व्यवस्था में लाभ मिलेगा एवं मेला अवधि में यातायात में सुगमता भी रहेगी।

उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रयागराज-अयोध्या मार्ग, प्रयागराज-लखनऊ मार्ग, प्रयागराज-गोरखपुर मार्ग वाया जौनपुर-आजमगढ़, राम वनगमन मार्ग (एनएच-31) में प्रतापगढ़ से कौशाम्बी होते हुए जनपद चित्रकूट तक जाने वाला मार्ग, एन0एच0-2 की रोड संख्या-35 मिर्जापुर से ड्रमण्डगंज रोड तक 46 किमी0 सड़क का चौड़ीकरण, जनपद प्रयागराज के प्रयागराज-बांदा राजमार्ग (एन0एच0-76) पर पड़़ने वाली रेलवे क्रासिंग जसरा में 05 किमी बाई पास का निर्माण, प्रयागराज-कबरई मार्ग का अनुरक्षण, जनपद प्रयागराज के तहसील कोरांव में बाई पास का निर्माण, प्रयागराज-मिर्जापुर रोड पर रामपुर ब्रिज पर स्थित टोल प्लाजा तक 04 लेन सड़क का निर्माण अक्टूबर, 2024 तक पूर्ण करा दिया जाये। इन परियोजनाओं कि मासिक समीक्षा प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग के स्तर पर भी की जाये।

अति पिछड़ों व अति दलितों को सामाजिक न्याय के लिए भाजपा प्रतिबद्ध

बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रयागराज महाकुम्भ-2025 मेला बजट से वित्त पोषण करने के लिये सभी कार्यदायी संस्थाओं से प्राप्त परियोजनाओं पर सैद्धान्ति स्वीकृति प्रदान की गई। कुम्भ के आयोजन के दृष्टिगत प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट को आबद्ध किए जाने हेतु सैद्धान्तिक सहमति एवं अग्रेतर कार्यवाही हेतु प्रयागराज मेला प्राधिकरण को अधिकृत किया गया।

बैठक में महाकुम्भ 2025 के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 में कराये जाने वाले कार्यों हेतु 08 विभागों की कुल प्रस्तावित लागत 1493.91 करोड़ रुपये की कुल 51 परियोजनाओं को सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई। इन परियोजनाओं में उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लि0 की प्रस्तावित लागत 677.74 करोड़ रुपये की 5 परियोजनाओं, लोक निर्माण विभाग की प्रस्तावित लागत 353.94 करोड़ रुपये की 14 परियोजनाओं, उप्र जल निगम की प्रस्तावित लागत 193.45 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाओं, बाढ़ कार्य खण्ड (सिंचाई) की प्रस्तावित लागत 114.06 करोड़ रुपये की 06 परियोजनाओं, उप्र पॉवर कारपोरेशन लि0 की प्रस्तावित लागत 121.53 करोड़ रुपये की 10 परियोजनाओं, नगर निगम प्रयागराज की प्रस्तावित लागत 19.96 करोड़ रुपये की 02 परियोजनाओं, उप्र राज्य सड़क परिवहन की प्रस्तावित लागत 7.88 करोड़ रुपये की 01 परियोजना तथा पर्यटन विभाग की प्रस्तावित लागत 5.35 करोड़ रुपये की 01 परियोजना को शामिल है।

प्रदेश सरकार का अन्य पिछड़ा वर्ग विरोधी चेहरा उच्च न्यायालय के आदेश के बाद बेनकाब- सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी

उल्लेखनीय है कि जनपद प्रयागराज में फाफामऊ से पड़िला होते हुए कमलानगर मार्ग पर 40 नं0 गोमती के निकट रेलवे क्रासिंग न० 40-ए, अन्दावा के पास अंदावा-कनिहार मार्ग पर रेलवे क्रासिंग सं0 66सी/ई-2, युनाइटेड कालेज के समीप इलाहाबाद-मुगलसराय रेल सेक्शन के 811/8-10 पर रेल सम्पार सं0 32-सी, फाफामऊ से शान्तीपुरम गोहरी होते हुए सोरांव मार्ग पर रेलवे क्रासिंग सं0-1सी/2-टी तथा आई0ई0आर0टी0 के निकट सम्पार सं0 76-ए पर 02 लेन रेल उपरिगामी सेतु प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त नागवासुकी मंदिर का सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास भी प्रस्तावित है। बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थसारथी सेन शर्मा, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार, महानिदेशक स्कूल शिक्षा व मेला अधिकारी कुंभ विजय किरन आनंद सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...