Breaking News

TRAI : अब एक ही जगह कम्पेयर करें अपना टैरिफ प्लान

TRAI (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने अब ग्राहकों के लिए एक खास तौफा दे दिया है। अभी तक किसी भी टैरिफ प्लान को अगर दूसरे प्लान के साथ कम्पेयर करना हो तो अलग अलग वेब्सीडे से कम्पेयर करना पड़ता था। लेकिन ट्राई अब आपकी इस समस्या को दूर कर रहा है।

दिल्ली के साथ TRAI कर रहा शुरुआत

ट्राई द्वारा लाये गए इस पोर्टल पर ग्राहक रेगुलर टैरिफ, STVs (स्पेशल टैरिफ वाउचर्स), प्रमोशनल टैरिफ और वैल्यू एडेड सर्विस प्लान्स देख सकते हैं।

  • अभी इसका बीटा वर्जन उपलब्ध है और यह ट्रायल फेज में है इसलिए इसकी शुरुआत सिर्फ दिल्ली से किया जा रहा।
  • कुछ समय बाद सभी सर्किलों के लिए जानकारियां इस पोर्टल पर उपलब्ध करा दी जाएंगी,जहॉ आप पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों तरह के प्लान्स की तुलना कर सकते हैं।

ऐसे करें अलग-अलग प्लान की तुलना

  1. ट्राई की वेबसाइट (https://tariff.trai.gov.in) पर जाएं।
  2. आपके सामने जो पेज खुलेगा, उसमें आपको कुछ डिटेल्स भरनी होंगी।
  3. आप किसके लिए प्लान तलाश रहे हैं, मोबाइल या लैंडलाइन वो सेलेक्ट करें।
  4. प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान में से एक को सेलेक्ट करें।
  5. कौन से सर्किल के लिए प्लान देख रहें हैं वो भर दें।
  6. ऑपरेटर्स सेलेक्ट करें, जिनके प्लान की तुलना करना चाहते हैं।
  7. कौन से टैरिफ प्लान की तुलना करना चाहते हैं वो सेलेक्ट करें।
  8. टैरिफ रेट के हिसाब से प्लान सेलेक्ट करें।
  9. किस तरह का डाटा (2G, 3G, 4G) आपको चाहिए और कितना चाहिए यह भरें।
  10. कितने दिन की वैधता वाला प्लान की जानकारी भरनी होगी।
  11. प्लान में अगर अनलिमिटेड कॉलिंग चाहिए तो वो भी भरें।
  12. डेली डेटा वाला प्लान और कितने डाटा की जरुरत है वो भर दें।
  13. सबसे नीचे दिए गए सबमिट पर क्लिक करें।
  14. एक पॉपअप विंडो खुलेगी जिसमें आपकी सभी जानकारी होंगी. अगर सभी जानकारी ठीक हैं तो कन्फर्म पर क्लिक कर दें।
  15. अब आप जिन प्लान्स की तलाश कर रहे हैं वो आपके सामने होंगे।
ग्राहकों को होगा फायदा

TRAI के मुताबिक, फिलहाल वेबसाइट का शुरुआती (बीटा) वर्जन पेश किया जिस पर अलग-अलग टेलीकॉम कंपनियों की सर्विस और चार्जेज की तुलना की जा सकती है। ट्राई का मानना है कि इस कदम से कंपनियों के अलग-अलग चार्जेज को देखने से अधिक पारदर्शिता आएगी और अधिक सूचना मिल सकेगी।

 

 

About Samar Saleel

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...