Breaking News

प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने डिप्लोमा और डिग्री सेक्टर के कार्यो के बजट की समीक्षा की

• 15 जनवरी 2023 तक प्राविधिक शिक्षा विभाग के संस्थानों में मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर करने के प्रस्ताव उपलब्ध कराएं

• पॉलिटेक्निक संस्थानो में बाजार की मांग के अनुसार नए कोर्स संचालित की जाय

लखनऊ। प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र स्थित कार्यालय कक्ष में विभागीय निर्माणधीन परियोजनाओ की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों के साथ डिप्लोमा और डिग्री सेक्टर के कार्यो के बजट की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बजट का पूरी तरह से इस्तेमाल किया जाय।

सदर विधायिका ने गोद लिए स्कूल को दी कुर्सियां, कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गों को कंबल व बच्चों को स्वेटर बांटे

शासन स्तर पर निर्माण संबंधित बजट प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति प्रदान की जाय। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि 15 जनवरी 2023 तक प्राविधिक शिक्षा विभाग के संस्थानों में मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर करने के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि इसके लिए प्राविधिक शिक्षा विभाग के संस्थानों के प्रधानाचार्य को पत्र भेजा जाय।

प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिए कि बाजार की मांग के अनुसार नए कोर्स संचालित की जाय तथा पॉलिटेक्निक संस्थानो के प्रधानाचार्य जनपद स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक बच्चों को प्रवेश दिलाया जाय। बैठक में प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा सुभाष चन्द्र शर्मा, विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा कृपा शंकर सिंह, अन्नावि दिनेशकुमार सहित प्राविधिक शिक्षा के अधिकारिगण उपस्थित रहे।

हीराबा के निधन पर CM योगी ने जताया दुख कहा- मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...