पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन की शुरुआत में ही पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने ईश सोढ़ी को क्लीन बोल्ड कर दिया। नसीम शाह की खतरनाक गेंद पर बल्लेबाज गच्चा खा गया और गेंद ने गिल्लियां उड़ा दीं। आउट होने के बाद ईश सोढ़ी हैरान-परेशान दिखे
दरअसल, नसीम शाह ने गुड लेंथ गेंद फेंकी थी, जिसे सोढ़ी को डिफेंड करने गए थे। लेकिन जब तक उनका बल्ला आता गेंद निकल चुकी थी। जब गेंद विकेट पर लगी तो बेल्स काफी दूर जा गिरी। यह देखकर अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी औऱ पाकिस्तान की पूरी टीम ने जश्न मनाया।
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 7 विकेट खोकर 340 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर टॉम ब्लंडेल 51 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनका साथ कप्तान टिम साउदीस 9 रन बनाकर दे रहे हैं। पाकिस्तान के लिए दूसरे दिन नसीम शाह ने ईश सोढ़ी को पवेलियन भेजा। वह क्लीन बोल्ड हुए।
पहले दिन न्यूजीलैंड के लिए टॉम लैथम ने 71 और डेवोन कॉन्वे ने 122 रनों की शानदार पारी खेली थी। इन दोनों के आउट होने के बाद पाकिस्तान ने मैच में वापसी की 8 विकेट चटका लिए हैं।
पाकिस्तान– अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम (कप्तान), सऊद शकील, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), आगा सलमान, हसन अली, नसीम शाह, मीर हमजा, अबरार अहमद
न्यूजीलैंड– टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (wk), माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, टिम साउथी (c), मैट हेनरी, एजाज पटेल