लखनऊ। पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी), देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, ने नए वर्ष में अपने ग्राहकों का स्वागत बचत जमा पर 25 बीपीएस और 2 करोड़ से कम के सावधि जमा खातों पर ब्याज दरों में 50 बीपीएस की बढ़ोतरी करके किया है। बैंक ने इन दरों को 1 जनवरी, 2023 से लागू कर दिया है।
राहुल द्रविड़ और पांड्या सहित इन खिलाड़ियों ने पंत के ठीक होने की कामना, BCCI ने किया ये ट्वीट
बैंक ने सावधि जमा के मामले में एकल घरेलू मियादी जमाराशियों पर विभिन्न अवधि के लिए ब्याज दरें जन सामान्य के लिए 6.75 फीसदी सालाना, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.25 फीसदी व अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.55 फीसदी सालाना कर दी हैं। इसी तरह 2 करोड़ तक के एकल एनआरओ और एनआरई मीयादी जमा पर ब्याज दरें 6.75 फीसदी सालाना की गयी हैं।
पीएनबी उत्तम योजना पर भी ब्याज दरें जन सामान्य के लिए 6.80 फीसदी सालाना, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.30 फूसदी व अति वरिष्ठ नागरिकों के 7.80 फीसदी सालाना होंगी। जनसामान्य बचत जमा में रु. 100 करोड़ और उससे अधिक के बचत निधि खाते पर 3 फीसदी सालाना ब्याज दर होगी।संशोधित ब्याज दरों के अतिरिक्त, पीएनबी 666 दिनों की अवधि वाली सावधि जमा के लिए आकर्षक ब्याज दर 8.10%* प्रति वर्ष की पेशकश जारी रखेगा।