Breaking News

सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे पांड्या, इन दो खिलाड़ियों की हो सकती वापसी

भारत और श्रीलंका के बीच आज दूसरा टी 20 मुकाबला पुणे के महाराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्‍टेडियम में खेला जाना है। टीम इंडिया पहला मैच जीतने के बाद इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुकी है। आज हार्दिक पांड्या सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। इसके लिए एक मजबूत प्लेइंग 11 देखने को मिल सकती है।

दरअसल, दूसरे टी 20 मैच से ठीक पहले संजू सैमसन अनफिट होकर टीम से बाहर हो गए हैं, जबकि उनकी जगह जितेश शर्मा को इस सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है। वहीं अर्शदीप सिंह बीमारी से ठीक होने के बाद दूसरे टी 20 की प्‍लेइंग इलेवन में वापसी कर सकते हैं।

पहले मुकाबले में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने निराश किया था। शुभमन गिल 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं। ऐसे में आज उनकी जगह रितुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी में से किसी एक को मौका मिल सकता है। यह जोनों तूफानी बल्लेबाज एक मौके के इंतजार में हैं।

ईशान किशन, गिल/ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी, उमरान मलिक

भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन, रितुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...