Breaking News

दीक्षांत सप्ताह के अन्तर्गत योग शक्ति कार्यक्रम

लखनऊ विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन तथा सांस्कृतिकी के संयुक्त तत्वाधान में 17- जनवरी 2023 के योग हॉल में दीक्षांत सप्ताह के अन्तर्गत योग शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया, योग फैकल्टी के छात्र एवं छात्राओं द्वारा संगीतमय सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया गया, इसके अतिरिक्त योग नृत्य तथा आदियोग का बेहतरीन प्रदर्शन हुआ।

को-ओर्डिनेटर डॉक्टर अमरजीत यादव ने बताया की विश्वविद्यालय के दीक्षान्त सप्ताह के अन्तर्गत योग के पारम्परिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सूर्य नमस्कार विश्व की एक अनुपम सौगात है, सूर्य नमस्कार के अभ्यास से शरीर में चेतना का जागरण होता है।

LU दीक्षांत समारोह का चौथा दिन: शाम ए अवध “सोशल मीडिया और खेलों पर मीडिया का प्रभाव” विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता

प्राणों पर सन्तुलन तथा मन पर नियंत्रण की प्रक्रिया प्रारम्भ होती है, सूर्य नमस्कार का अभ्यास विद्यार्थीयों को प्रतिदिन करना चाहिए. जिससे उनकी मानसिक शक्ति का विकास होता है, आदियोगी तन एवम मन दोनों को झंकृत करता है, और मन को साधने में मदद करता है, शारीरिक एवं मानसिक शक्ति विध्यार्थी की मानसिक शक्ति विकसित करता है, यह अमूल्य धरोहर है स्वास्थ्य को सुरक्षित, संरक्षित रखने में योग बहुत ही कारगर है।

आदि योगी के अभ्यास से कर्म इन्द्रियों, और ज्ञानेन्द्रियो के कार्य क्षमता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, इसके अभ्यास से विचारो की प्रखरता बढ़ती है, प्राण शक्ति को साधने में मदद मिलती है, विद्यार्थियों के उत्तरोक्तर विकास के लिए इनका शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक, स्वास्थ्य, सामाजिक स्वस्थ, आध्यात्मिक तथा श्वास प्रबन्धन, जीवन प्रवन्धन एवं भावना प्रबन्धन जरूरी होता है। जीवन के इन महत्वपूर्ण बिन्दुओं को जागृत करने में योग का महत्वपूर्ण योगदान है।

आमजन को नि:शुल्क कानूनी सेवाएं प्रदान करेगा LU का विधि संकाय, जानकीपुरम और मड़ियांव थाने में लगवाया बोर्ड 

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोफेसर इंचार्ज नवीन खरे तथा फैकल्टी के शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया, कार्यक्रम के दौरान फैकल्टी के स्नातक, परास्नातक छात्र, छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

About Samar Saleel

Check Also

शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद (Shaheed Shiromani ...