Breaking News

विश्व कैंसर दिवस: ऐशबाग स्थित रेलवे पॉलीक्लिनिक में आयोजित की गई जनजागरूकता संगोष्ठी

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा अमरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में आज विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर ऐशबाग स्थित रेलवे पॉलीक्लिनिक में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ दीक्षा चौधरी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय तिवारी की उपस्थिति में एक जनजागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में वीएफएस ग्लोबल के जॉइंट वीज़ा एप्लिकेशन सेंटर और स्किलिंग एकेडमी का उद्घाटन किया

रेलवे पॉलीक्लिनिक

इस अवसर पर डॉ संजय तिवारी ने कैंसर के लक्षण एवं बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसी परिपेक्ष्य में उप मण्डलीय रेलवे चिकित्सालय , गोण्डा के ओपीडी हाल में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक गोण्डा की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

रेलवे पॉलीक्लिनिक

जिसमें एससीपीएम हास्पिटल गोण्डा के कैंसर रोग विशेषज्ञ डा रूपेश सिंह ने अपने सम्बोधन में कैंसर के लक्षण एवं बचाव के बारे में विस्तार से बताया। जिसमें मुहं का कैसर, स्तन कैंसर, लीवर कैंसर से बचाव हेतु जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य रेलकर्मियों तथा परिजनों ने भाग लिया।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...