लखनऊ विश्विद्यालय के 24 छात्र-छत्राओ ने दो दिवसीय (10-11 फरवरी) युवा महोत्सव “उमंग” में बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया। लखनऊ विश्विद्यालय के छात्रावसो का युवा महोत्सव मे प्रभुत्व रहा।
घर के किचन में उगेगी हरी सब्जी
यह वही छात्र हैं जिन्होंने बीते अंतर छात्रावास प्रतियोगिता मे अपना हुनर दिखाया था और ढेरों पदक जीते थे। एकांकी मे हबीउल्लाह छात्रावास, सुभाष छात्रावास, डॉ बीआर अंबेडकर छात्रावास में रहने वाले अखिलेश पाण्डेय, अंकुर मिश्रा, अरशान, अतीक, बृजेश गुप्ता, कुशाग्र सिंह, प्रमुदित पाण्डेय, शिखर सिंघानिया, उर्मिका पाण्डेय और विवेक सोनी ने प्रथम स्थान पर कब्जा किया।
गायन प्रतियोगिता मे कैलाश छात्रावास की रहबर खान ने द्वितीय स्थान हासिल किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता मे डॉ बीआर अंबेडकर छात्रावास कि उर्मिका पाण्डेय ने तृतीय स्थान पर कब्जा किया।
अब पहनीये भांग के पौधों से बने कपड़े
प्रो अलोक कुमार राय, कुलपति लखनऊ विश्विद्यालय ने प्रतिभगियो को हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनके उज्वल भविष्य कि कामना की। प्रो पूनम टंडन, अधिष्ठाता छात्र कल्याण और प्रो अनूप कुमार, चीफ प्रोवोस्ट ने भी सभी छात्र-छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
केंद्र सरकार पर भूपेश बघेल का तंज, कहा मोदी सरकार बड़े बड़े दावे कर रही लेकिन…