लखनऊ। भांग सिर्फ नशा के लिए ही नहीं होता है। बल्कि इसके पौधे से कपड़े दवाइयां और ईट भी बनाई जा रही है। जी हां यह सही है। एकेटीयू के इन्नोवेशन हब के स्टार्टअप आयुष सिंह ने भांग के पौधों से कई तरह के प्रोडक्ट बनाए हैं।
मुश्किल दिनों में महिलाओं का दर्द दूर करेगा डिवाइस मातृ
पौधे के छाल से इको फ्रेंडली कपड़ा का निर्माण किया है तो वही गूदे से इंडस्ट्रियल मटेरियल बनाया है। यही नहीं इसके पौधे से ईटों का भी निर्माण किया है।
पत्तियों से आयुर्वेदिक दवाओं का निर्माण किया है जबकि बीज से तेल और प्रोटीन बनाया है जो कि स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है।
आयुष ने बताया कि कुछ दिनों पहले चीन से कुछ वैज्ञानिक भांग की जेनेटिक पर शोध करने के लिए आए थे। उनसे मेरी मुलाकात हो गई जब मैंने इस बारे में जाना तो पता चला कि भांग से कई तरह की चीजें बनाई जा सकती हैं।
घर के किचन में उगेगी हरी सब्जी
फिर काफी रिसर्च के बाद मैंने भांग से कपड़े प्रोटीन दवा आदि बनाना शुरू किया। बताया कि अमरोहा और संभल में इसका प्लांट लगाया है। भारत हेंप एग्रो प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी बनाकर इस प्रोडक्ट को बना रहे हैं।