औरैया। बिधूना में चल रही राज्य स्तरीय बिधूना प्रीमियर लीग (BPL-2023) प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मैच में मैनपुरी व कन्नौज के बीच खेला गया। कन्नौज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 125 रन बनाये।
एन्क्वास की टीम ने परखी कल्याणपुर सीएचसी की गुणवत्ता
मैनपुरी टीम भी निर्धारित ओवर में 125 रन ही बना सकी, टाई पर समाप्त हुए मैच में परिणाम के लिए सुपर ओवर खेला गया, जिसमें मैनपुरी ने कन्नौज को 7 रन से हरा कर जीत दर्ज की। दर्शकों ने भी इस रोमांचक मैच का खूब लुत्फ उठाया।
बिधूना प्रीमियर लीग 2023 के दूसरे दिन का मैच कन्नौज और मैनपुरी के बीच खेला गया। कन्नौज ने टाॅस जीत कर बैटिंग करने का निर्णय लिया। टॉस जीत कर पहले खेलते हुए कन्नौज ने निर्धारित 16 ओवरों में 125 रन बनाए।
कन्नौज की तरफ से विनायक 27 रन, सुधांशु ने 30 रन, सौरभ सिंह ने 23 रन व सुशील राय ने 13 रन बना कर टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुँचाया। गेंदबाजी में मैनपुरी की तरफ से तुषार ने 3 विकेट, मो जीशान ने 2 विकेट व नवीन ने 2 विकेट लेकर अच्छी गेंदबाजी की।
126 रनों का पीछा करने उतरी मैनपुरी टीम की तरफ से शशी ने 23 रन, नवीन ने 44 रन व अनुभव ने 22 रन बनाकर टीम को मैच में बनाये रखा और पारी की आखिरी गेंद पर मैच टाई कर लिया।
कन्नौज टीम की गेंदबाजी में सुशील रे ने 3 विकेट, सौरभ ने 2 विकेट एवं रवि शंकर ने 1 विकेट लिए। मैच के टाई होने के बाद परिणाम के लिए सुपर ओवर खेल गया जिसमें मैनपुरी ने 121 रन बनाए और कन्नौज को 6 गेंद में 12 रन बनाने का लक्ष्य दिया।
इसके जबाब में कन्नौज सिर्फ 5 रन ही बना सकी, इस तरह मैनपुरी ने मैच अपने नाम कर लिया। शानदार आलराउंड प्रदर्शन के लिए सुशील राय को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में जहाँ एम्पायर की भूमिका में रीतेश शर्मा यूपीसीए व मुकुल यादव रहे, वहीं राज त्रिपाठी और अमन शर्मा ने कमेंट्री की जिम्मेदारी संभाली।
सर्वप्रथम जिला पंचायत सदस्य अजीतमल सोनू सेंगर ने फीता काट कर आज के मैच का शुभारंभ किया। दर्शकों ने भी भारी संख्या में पहुँच कर मैच का आनंद उठाया और खिलाड़ियों की जमकर हौसला अफजाई की।
आरओ लखनऊ ने प्रशिक्षण केंद्रों के लिए अग्निवीरों को भेजना शुरू किया
मैच के दौरान कमल सिंह जिपं. अध्यक्ष, देवेश शाक्य प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी, मोनू सेंगर जिला अध्यक्ष भाजयुमो, शेखर यादव, टिंकू यादव, हैप्पी यादव, रानू खान, वीरू भदौरिया, रोहित याद, कुणाल गुप्ता, सौरभ यादव, अंशु गुप्ता, शिवम कुमार, सुदीप कुशवाह, नदीम खान आदि एवं भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन