Breaking News

श्रेष्ठ भारत बनाने का संघ संकल्प- दीपक विस्पुते

ग्वालियर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्य क्षेत्र प्रचारक दीपक विस्पुते ने कहा कि जब समाज जागरुक होगा, तभी भारत परम वैभव के शिखर पर स्थापित होगा। उन्होंने आह्वान किया कि समरस, समृद्ध, निर्दोष और श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए संकल्पित हों।

दीपक विस्पुते ने कहा कि देश में एकता नहीं होने की वजह से ही हमारे ऊपर विदेशी आक्रांताओं ने शासन किया था। समाज को संगठित करने का लक्ष्य लेकर ही डॉ हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 98 वर्ष पहले की थी। जब तक समाज जागरुक होकर संगठित नहीं होगा, तब तक देश का चहुंमुखी विकास संभव नहीं है।

उत्तरी कमान के बहादुर सैनिकों के सम्मान में आयोजित किया गया अलंकरण समारोह

About Samar Saleel

Check Also

मणिपुर में ड्रोन देखे जाने से लोगों में दहशत, डर के मारे लोगों ने घरों की लाइटें बंद कीं

इंफाल। मणिपुर में हिंसा की घटनाएं फिर से बढ़ गई हैं और अब उग्रवादियों ने ...