Breaking News

पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने रेडिएटर क्लीनिंग टैंक का निर्माण कर बचाया चार लाख सत्तर हजार रुपये का राजस्व

लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के विद्युत लोको शेड, गोरखपुर में कन्वेंशनल विद्युत लोको WAP1/WAP4 के मेजर शिड्यूल कार्य को सुचारू रूप से करने के लिए ‘रेडिएटर क्लीनिंग टैंक’ की आवश्यकता को देखते हुए लोको शेड कर्मियों द्वारा स्वयं विकसित डिजाइन द्वारा नवीन ’रेडिएटर क्लीनिंग टैंक’ का निर्माण सफलतापूर्वक किया गया है।

वरिष्ठ उप महाप्रबंधक डॉ मोनिका अग्निहोत्री उत्तर रेलवे का लखनऊ आगमन

पूर्वाेत्तर रेलवे

’रेडिएटर क्लीनिंग टैंक’ को इन हाउस मात्र रूपये तीस हजार की लागत से तैयार किया गया है। जबकि पूर्व में उक्त संयंत्र की क्रय लागत लगभग पॉच लाख रुपये होती थी। जिससे रेलवे को रूपये चार लाख सत्तर हजार के राजस्व की बचत हुई।

उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने प्रमुख विभागाध्‍यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ कार्य-प्रगति की समीक्षा की

इस नवीन ’रेडिएटर क्लीनिंग टैंक’ में सर्वप्रथम लोको संख्या 22526/WAP4 के रेडिएटर को शिड्यूल के दौरान क्लीन किया गया।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

“सेवा ही धर्म है” उद्देश्य से कार्य करेगी ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति

लखनऊ। “सेवा ही धर्म है” उद्देश्य से ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति कार्य करेगी।” यह निर्णय ...