Breaking News

निकाय चुनावों के लिए नगर पालिका और नगर पंचायतों का आरक्षण घोषित, पढ़े पूरी खबर

निकाय चुनावों के लिए नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों का आरक्षण घोषित होते ही भाजपा ने प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया। भाजपा मेयर, नगर निगमों के पार्षद और नगर पालिका के चेयरमैन की टिकटें प्रदेश स्तर पर घोषित करेगी।

एक गुलाम एशियाई द्वीप!

निकाय चुनाव

इसके लिए क्षेत्रीय स्तर से संस्तुति सहित पैनल प्रदेश को भेजा जाएगा जबकि नगर पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका और नगर पंचायत के सभासदों के टिकटों का फैसला जिलों के पैनल के आधार पर क्षेत्रीय स्तर पर किया जाएगा।

मगर निकाय चुनाव को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी मिलते ही सरकार और संगठन दोनों स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। पूर्व में घोषित चुनाव संयोजकों और प्रभारियों की सूची की फिर से समीक्षा की जाएगी। जो लोग अभी आवंटित क्षेत्र में सक्रिय नहीं हुए होंगे, उन्हें बदल दिया जाएगा।

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का हुआ धमाकेदार आगाज़

निकाय चुनावों के लिए भाजपा ने काफी पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी। गत वर्ष पांच दिसंबर को जब आरक्षण घोषित हुआ, उससे पहले पार्टी सभी जगह चुनाव संयोजक और जिला प्रभारी नियुक्त कर चुकी थी। प्रदेश सरकार के तमाम मंत्री जिलों के प्रभारी बनाए गए हैं। मगर हाईकोर्ट की रोक के बाद तैयारियों की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई थी।

About News Room lko

Check Also

श्री नरसिंह बालाजी धाम के 25वीं वर्षगांठ पर श्रीराम कथा व अन्य धार्मिक आयोजन, 108 कन्याओं का होगा विवाह

अयोध्या। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम बर्नपुर आसनसोल पश्चिम बंगाल की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य ...