- स्वादिष्ट फलों और दही की अच्छाइयों से बनी यह लस्सी भारत को बेवेरज का एकदम नया अनुभव प्रदान करेगी
- स्मूध के नेशनल ब्राण्ड एम्बेसेडर वरुण धवन के साथ एक नया कैम्पेन लॉन्च किया
मुंबई। पार्ले एग्रो (Parle Agro) ने अपने डेयरी ब्राण्ड स्मूध के तहत एक और नया उत्पाद स्मूध फ्रूट लस्सी (Smoodh Fruit Lassi)लॉन्च किया है। नये लॉन्च हुए इस उत्पाद का रोजाना सेवन किया जा सकता है। मन को खुश कर देने वाली यह लस्सी तरह-तरह के फ्लेवर्स में आती है और इसमें स्वादिष्ट फलों और दही की अच्छाइयों का शानदार संयोजन है। पार्ले एग्रो ने स्मूध फ्रूट लस्सी के लिये अपने नेशनल ब्राण्ड एम्बेसेडर वरुण धवन के साथ एक नया कैम्पेन लॉन्च किया है।
चीन से बाघ को बचाना: इंदिरा ने पाला, मोदी ने पोसा
किफायती दामों पर उच्च गुणवत्ता के और स्वादिष्ट पेय देने के अपने मिशन में, पार्ले एग्रो ने स्मूध फ्रूट लस्सी को शानदार दाम में लॉन्च किया है। इसके कार्टन पैक की कीमत सिर्फ 10 रुपये है। बड़े पैक की जरूरत को ध्यान में रखते हुए, स्मूध फ्रूट लस्सी पकड़ने में आसान पेट बॉटल्स में भी उपलब्ध हैं और ऐसी बॉटल का मूल्य 15 रुपये है। अभी देश के बाजार में ऐसी कीमतों की पेशकश करने वाला कोई दूसरा डेयरी बेवरेज ब्राण्ड नहीं है।
फ्रूट लस्सी के लॉन्च पर अपनी बात रखते हुए, पार्ले एग्रो की संयुक्त प्रबंध निदेशक एवं सीएमओ नादिया चौहान ने कहा, “भारत डेयरी से प्यार करने वाला देश है। इस बात को ध्यान में रखकर और स्मूध फ्लेवर्ड मिल्क की भारी सफलता को देखते हुए, हमने अपने स्मूध डेयरी ब्राण्ड का विस्तार किया है और एक और बेजोड़ पेशकश स्मूध फ्रूट लस्सी लॉन्च की है।
मुंबई के दृश्य को बदलने के लिए तैयार है ‘द एल्टीट्यूड’
भारत के लोग दशकों से फलों और दही को काफी पसंद करते हैं। हमारी नई पेशकश से उपभोक्ताओं को सिर्फ 10 रूपये में अनोखे स्वादों की विविधता में अपना पसंदीदा स्नैक पीने योग्य रूप में मिलेगा। ऐसी पेशकश भारत के बाजार में पहले कभी नहीं हुई है। Smoodh Fruit Lassi भारत में नये-नये उत्पाद पेश करते रहने की हमारी प्रतिष्ठा को बनाये रखती हैं। यह भारतीय उपभोक्ताओं के लिये ज्यादा ‘गुड-फॉर-यू’ प्रोडक्ट्स पेश करने के लिये हमारी प्रतिबद्धता को भी पुख्ता करती हैं।”-अनिल बेदाग