Breaking News

समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के आधार पर निकाय चुनाव लड़ेगी रालोद- रामाशीष राय

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल उप्र के अध्यक्ष रामाशीष राय ने स्थानीय निकाय चुनावों के सन्दर्भ में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) और समाजवादी पार्टी (सपा) गठबंधन के आधार पर चुनाव लड़ने के लिए कटिबद्ध है। हम समस्त जनपदों से जिताऊ उम्मीदवारों के आवेदन पत्र एकत्र कर रहे हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा नामित चुनाव समिति के साथ विचार विमर्श करके ही अन्तिम निर्णय लिया जायेगा।

रामाशीष राय

रामाशीष राय ने कहा कि समाजवादी पार्टी से सीटों के सम्बन्ध में वार्ता करने के लिए पूर्व विधायक राव वारिस खान के नेतृत्व में एक समिति का गठन राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह ने किया है और उसी आधार पर निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि हम गठबंधन के साथ सम्पूर्ण प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनावों में भाग लेंगे।

समाज के ताने बाने से खिलवाड़ करती हेट स्पीच

रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी मिलकर महानगरीय, नगरीय और टाउन एरिया एवं कस्बों की सत्ता से भारतीय जनता पार्टी का सफाया करके और प्रदेश की जनता की सत्ता कायम करेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

जौनपुर में विपक्ष पर बरसीं मायावती, आरक्षण और चुनावी बॉन्ड को लेकर कांग्रेस व भाजपा को घेरा

जौनपुर जिले में जनसभा के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी कांग्रेस, ...