Breaking News

Victoria झील में नाव डूबी, 79 की मौत

डोडोमा। तंजानिया की Victoria विक्‍टोरिया झील में गुरुवार को एक नौका के पलटने से कम से कम 79 लोगों की जान चली गई। इस नौका में सैकड़ों लोग सवार थे। स्थानीय मीडिया के अनुसार, हादसे के वक्‍त नाव में कितने लोग सवार थे, ये बता पाना बेहद मुश्किल है क्‍योंकि निर्धारित क्षमता से ज्‍यादा लोगों को ले जाया जा रहा था। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है जब नौका डूबी, तब उसमें 400 से 500 लोग सवार रहे होंगे।

ये भी पढ़ें :-Surgical स्ट्राइक डे को लेकर राजनीति शुरू

Victoria झील से निकालने के लिए

नौका डूबने के बाद लोगों को Victoria वक्‍टोरिया झील से निकालने के लिए जो बचाव अभियान चलाया गया, उसमें 37 लोगों को पानी से बाहर निकाला गया। लेकिन अंधेरा होने के बाद बचाव अभियान में बाधा आई। हालांकि रीजनल कमिशनर जॉन मोंगेला ने स्‍थानीय न्‍यूज चैनल को बताया कि बचाव अभियान सुबह फिर शुरू किया जाएगा।

वैसे बता दें कि पूर्वी अफ्रीकी देश में नाव दुर्घटनाएं आम बात हैं, जहां घाट अक्सर अतिसंवेदनशील और असुरक्षित होते हैं। 2011 में हिंद महासागर में जांजीबार द्वीप के करीब एक जहाज डूब गया था, इस दुर्घटना में लगभग 200 लोगों की मौत हो गई थी।

 

About Samar Saleel

Check Also

पाकिस्तानी नौसेना को मजबूत कर रहा चीन, पड़ोसी के लिए आठ हंगोर श्रेणी की पनडुब्बियां बना रहा ड्रैगन

चीन, भारत के खिलाफ पाकिस्तानी नौसेना को मजबूत करने में जुटा है। इसी के तहत ...