Breaking News

जबरदस्थ वर्षा ने शेयर की ये तस्वीर , यूजर्स कर रहे जमकर कमेंट्स

जबरदस्थ वर्षा ने कुछ पागलपंती वाली तस्वीरें साझा कीं।   टीवी के पर्दे पर सीरियल्स से एंट्री करने वाली वर्षा को कुछ खास शोहरत नहीं मिली.

लेकिन जबरदस्त शो में एंट्री करने के बाद इस हसीना के करियर ने करवट ली।  वर्षा इस समय जबर्दस्त शो में श्रीदेवी की ड्रामा कंपनी और स्पेशल शो के साथ चमक रही हैं।

जबरदस्थ वर्षा ने कुछ पागलपंती वाली तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने शॉर्ट स्कर्ट पहन रखी थी और सीट पर ही हॉट पोज दिए.  वर्षा थाई शो की दीवानी हैं। इन हॉट तस्वीरों पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

About News Room lko

Check Also

आमिर खान ने ‘सरफरोश 2’ पर कह दी बड़ी बात, डायरेक्टर जॉन मैथ्यू भी हैं फिल्म बनाने को तैयार

सुपरस्टार आमिर खान हाल ही में, अपनी फिल्म ‘सरफरोश’ की स्क्रीनिंग में नजर आए थे। ...